Site icon Lahar Chakra

Tatanagar Railway: जुगसलाई और सीनी में रेलवे केबल काटकर ट्रेन सेवा बाधित करने के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार

Jamshedpur. जुगसलाई और सीनी में रेलवे केबल काटकर ट्रेन सेवा बाधित करने के आरोप में गिरफ्तार आठ लोगों को आरपीएफ ने मंगलवार को जेल भेज दिया है। आरोपियों की निशानदेही से रेलवे में चोरी हजारों की संपत्ति भी आरपीएफ ने बरामद कर ली। बताया जाता है कि 9 जनवरी को सीनी स्टेशन के पास सिग्नल तार काटने एवं अन्य सामान चोरी करने में आरपीएफ ने पांच लोगों को पकड़ा था।

इसमें सुखराम जामदा, मनोज सामद, मंगल जामुदा, सूरज गोडसरा और संजय महतो शामिल हैं। दूसरी ओर, टाटानगर आरपीएफ ने 12 जनवरी को जुगसलाई में रेलवे काटने के तीन आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा है।

Exit mobile version