Kolkata. कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकी संगठन के एक संदिग्ध सदस्य को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में रविवार को गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में प्रतिबंधित तहरीक-ए-मुजाहिदीन संगठन के सदस्य होने के संदेह में जावेद मुंशी को जम्मू-कश्मीर पुलिस और बंगाल पुलिस की एक संयुक्त टीम ने कैनिंग अस्पताल के पास से पकड़ा. उन्होंने बताया कि जावेद ने दावा किया कि वह निजी कारणों से कैनिंग कस्बे में अपने एक रिश्तेदार के घर गया था. जावेद घाटी में कथित तौर पर विध्वंसक गतिविधियों में शामिल रहा है और जम्मू-कश्मीर पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी.
अधिकारी ने बताया कि तहरीक-ए-मुजाहिदीन को पाकिस्तान से नियंत्रित किया जाता है और घाटी, पाकिस्तान और बांग्लादेश में अन्य आतंकवादी संगठनों के साथ उसके संपर्क हैं. उन्होंने बताया कि जावेद के पास से ‘जिहादी साहित्य’ भी बरामद किया गया, जिसे स्थानीय लोगों को ‘तहरीक-ए-मुजाहिदीन’ जैसे संगठनों की विचारधारा से परिचित कराने और मुस्लिम युवकों को संगठन में भर्ती कराने का काम सौंपा गया था.
अधिकारी ने बताया, ‘हम जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं कि क्या वह दक्षिण 24 परगना जिले में ‘स्लीपर सेल’ गिरोह बना रहा था. हम यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या वह आईईडी विशेषज्ञ है और उसके संपर्क में कौन-कौन थे.’
अधिकारी ने बताया कि जावेद हाल ही में नेपाल गया था और वह बांग्लादेश होते हुए पाकिस्तान जाने की योजना बना रहा था. जावेद गुलशन हाउस नामक इमारत में रहता था. इसके मालिक ने दावा किया कि उन्हें पता था कि वह शॉल बेचता था और श्रीनगर का निवासी है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि वह किसी आतंकवादी संगठन या अन्य गतिविधियों में संलिप्त है. उन्होंने बताया कि जावेद को अलीपुर अदालत में पेश करने के बाद 31 दिसंबर तक रिमांड पर भेज दिया गया है.
यह गिरफ्तारी हाल में आतंकवादी संगठन अंसार-अल-इस्लाम बांग्लादेश के आठ संदिग्ध सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद हुई है, जो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी को पूर्वोत्तर राज्यों से जोड़ने वाले ‘चिकन नेक’ को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे. गिरफ्तार किए गए आठ लोगों में से दो मुर्शिदाबाद जिले के थे और बंगाल, केरल व असम पुलिस द्वारा पकड़े गए आठ लोगों के समूह का हिस्सा थे. गिरफ्तार किए गए आठ लोगों में से दो मुर्शिदाबाद जिले के थे तथा वे पश्चिम बंगाल, केरल और अस