Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

NTA का नये साल में बदल जाएगा स्वरूप, अब नहीं लेगा भर्ती परीक्षा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कर दी बड़ी घोषणा, जानें 2025 में क्या होगा बदलाव

New Delhi. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) 2025 से कोई भी भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करेगा और केवल उच्च शिक्षा प्रवेश परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करेगा. मेडिकल में दाखिल के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के पेपर कथित तौर पर लीक होने और अन्य अनियमितताओं के कारण कई परीक्षाओं को रद्द किए जाने के बाद इस साल की शुरुआत में गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने परीक्षा सुधारों के लिए सुझाव दिए थे, जिसके आधार पर यह कदम उठाया गया है.

कंप्यूटर आधारित टेस्ट पर भी फोकस
शिक्षा मंत्रालय इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बातचीत भी कर रहा है कि क्या परीक्षा पेन और पेपर आधारित पारंपरिक तरीके से आयोजित की जानी चाहिए या कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में बदल दी जानी चाहिए. प्रधान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एनटीए केवल उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने तक सीमित रहेगी और अगले साल से कोई भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करेगी.

सीयूईटी-यूजी का आयोजन साल में एक बार ही
मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-यूजी का आयोजन साल में एक बार ही किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘सरकार भविष्य में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा कराने पर विचार कर रही है.

2025 में एनटीए का होगा पुनर्गठन
प्रधान ने कहा कि 2025 में एनटीए का पुनर्गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘एजेंसी का 2025 में पुनर्गठन किया जाएगा, कम से कम दस नए पद सृजित किए जा रहे हैं और परीक्षा में एक भी गलती न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए एटीए के कामकाज में कई बदलाव किए जाएंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now