जमशेदपुर. जमशेदपुर में शूट हुई संताली फिल्म आंगेन इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में दिखेगी. आंगेन को 14वें बेंग्लुरु इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में इंट्री मिली है. फेस्टिवल का आयोजन 8 से 15 अगस्त तक बेंगलुरु में होगा. आंगेन लघु फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर से सटे आदिवासी गांवों में हुई है. फिल्म के निर्माता-निर्देशक रविराज मुर्मू हैं. फिल्म आंगेन की कहानी एक संताली लोककथा पर है. फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर के नजदीकी आदिवासी बहुल इलाकों जैसे छोलागोड़ा, करनडीह, किनुटोला, तुरामडीह में की गयी है.

