जमशेदपुर. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन (FADA) जमशेदपुर के डायरेक्टर कृष्णा भालोटिया ने केंद्रीय अंतरिम बजट को उद्योग के लिए सकारात्मक बताया है. उन्होंने लहरचक्र से बातचीत में कहा कि इसका असर रोजगार, कौशल, एमएसएमई क्षेत्र को नयी ऊर्जा देगा. रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना और मुद्रा ऋण में वृद्धि से विकास तेज होगा. रोजगार सृजन होगा और उपभोक्ता के खर्च करने की शक्ति बढ़ेगी, जिसका असर बाजार में तेजी से रूप में सामने आयेगा.

कृष्णा भालोटिया ने कहा कि यह बजट ऑटो रिटेल क्षेत्र के लिए आशा के साथ नयी चुनौतियां लेकर आया है. बजट में गरीब, महिलाएं, युवा और किसानों पर फोकस किया गया है जो सराहनीय कदम है. इससे ग्रामीणों की आय बढ़ेगी. ग्रामीण कनेक्टिविटी में सुधार होगा और इसका असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर दिखेगा. बजट में बुनियादी ढांचा पर जो निवेश करने की बात कही गयी है वह ऑटो सेक्टर के लिए वरदान साबित होगा.
हालांकि कृष्णा भालोटिया ने यह भी कहा कि नये बजट में उद्योग को कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने आशा जतायी कि सरकार नीतियों के साथ ऑटो क्षेत्र को प्रोत्साहन जारी रखेगी. इसका असर ऑटो खुदरा उद्योग पर दिखेगा. कहा कि कुल मिलाकर यह बजट भविष्य के विकास के लिए मजबूत कड़ी साबित होने वाला है.
