जमशेदपुर : कोल्हान टाइगर के नाम से ख्यात पूर्व सीएम चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होते ही कोल्हान के नेता कार्यकर्ताओं में दोगुनी ऊर्जा का संचार हो गया है।
15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों के बहाने सरायकेला में छोटे से बड़े नेता एक मंच पर दिखे तो वहीं चंपई के भाजपा में शामिल होने के दिन बड़ी संख्या में वाहनों की कतार रांची को रवाना होती दिखी।इधर सोशल मीडिया में भी छोटे बड़े सभी नेता टाइगर के स्वागत में कसीदे गढ़ते दिख रहे है।
पूर्वी सिंहभूम जिला भाजपा की गुटीय राजनीति भी फिलहाल टाइगर के जयश्री राम के हुंकार के आगे गौण दिख रही है।
रविवार को सरायकेला-खरसावां जिला भाजपा की बैठक में सरायकेला से टिकट के दो अहम दावेदार गणेश महाली और रमेश हांसदा भी दिखे तो वहीं पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा समेत कई दिग्गज भी एक मंच पर दिखे।
इधर पूर्व सीएम मधु कोड़ा भी भाजपा में शामिल होकर दाग धब्बों से मुक्त हो गए है।
पूरे राज्य की राजनीति में छाए टाइगर की गूंज फिलहाल विधानसभा चुनाव तक तो बरकरार रहेगी ही लेकिन उससे पहले टिकट के बंटवारे को लेकर होने वाले रूठने माननेवाले दौर से भी प्रदेश भाजपा को दो चार होना पड़ेगा।
विमल अब्राहम, 9852225588