FeaturedJamshedpur NewsPoliticsSlider

Tinplate Union Elections: टिनप्लेट यूनियन के अध्यक्ष बने राकेश्वर पांडेय, 10वीं बार सर्वसम्मति से हुआ चयन, मनोज महामंत्री, परविंदर डिप्टी प्रेसिडेंट, पहली बार एनएस ग्रेड के 15 मेंबर जीते, 5 बने पदाधिकारी

Jamshedpur. झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय को दसवीं बार सर्वसम्मति से द गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन का अध्यक्ष दसवीं बार अध्यक्ष चुना गया. राकेश्वर पांडेय पहले नेता है. वहीं मनोज कुमार सिंह महामंत्री और डिप्टी प्रेसिडेंट परविंदर सिंह तीसरी बार चुने गये. यूनियन के 30 कमेटी मेंबर पद के लिए 58 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा था. स्क्रूटनी में मेडिकल डिपार्टमेंट से मिनोती लकड़ा का नामांकन पत्र रद्द हो गया. जबकि सात प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए. सोमवार को सुबह नौ बजे से दोपहर 3 बजे तक यूनियन के 23 कमेटी मेंबर पद के लिए मतदान हुआ. 48 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. शाम में मतगणना के उपरांत विजयी कमेटी मेंबरों के नाम घोषित किया गया.

मतदान में कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. डिप्टी प्रेसिडेंट परविंदर सिंह सोहल लगातार नौवीं बार कमेटी मेंबर पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए. पहली बार उन्हें चुनाव लड़ना पड़ा. सीआरएम इलेक्ट्रिकल एवं क्रेन मेंटेनेंस विभाग से लगातार निर्विरोध निर्वाचित हो रहे है. 31 साल के कार्यकाल में एक बार संयुक्त महासचिव, दो बार सहायक सचिव, तीसरी बार वाइस प्रेसिडेंट और दो बार उपाध्यक्ष चुने गये. 1994 में कंपनी में स्थायी होने के एक सप्ताह बाद ही कमेटी मेंबर पद पर निर्वाचित हुए थे. टिनप्लेट यूनियन के अलावा इंटक, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन, सलाहकार और जिला कांग्रेस के महासचिव भी है. पहली बार अमृत झा सहित पांच नये चेहरे यूनियन के पदाधिकारी चुने गये. पहली बार पदाधिकारी बनने वालों में अमृत झा, निरंजन महापात्रा, संग्राम किशोर दास और सूर्य भूषण शर्मा शामिल है. अमृत झा यूथ इंटक के पूर्व प्रदेश महासचिव रह चुके है. वे तीसरी बार कमेटी मेंबर चुने गये और सहायक सचिव बनाये गये.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now