
Chakardharpur.चक्रधरपुर आसंतलिया स्थित अनुमंडल व्यवहार न्यायालय (एसडीजेएम कोर्ट) का उद्घाटन रविवार को बतौर मुख्य अतिथि झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विद्युत रंजन षाड़ंगी ने विधिवत रूप से किया.

उनके साथ झारखंड हाईकोर्ट के मान्यवर जज एवं पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के एडमिनिस्ट्रेटिव जज, जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व अन्य मान्यवर जज उपस्थित थे.
