Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand News

उषा मार्टिन के जीएम प्रमोद फतेपुरिया को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

Ranchi. उषा मार्टिन के जीएम मार्केटिंग प्रमोद कुमार फतेहपुरिया को झारखंड हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत मिल गई है. उन्होंने रांची ED की विशेष कोर्ट से समन जारी होने के बाद अपनी अग्रिम जमानत के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की थी. उनकी याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस राजेश कुमार की कोर्ट में सुनवाई हुई. उनकी ओर से अधिवक्ता सुमित गड़ोदिया ने बहस की.

रांची ईडी की विशेष कोर्ट ने उषा मार्टिन कंपनी के जीएम मार्केटिंग प्रमोद कुमार फतेपुरिया को जून में समन जारी करने का आदेश जारी किया था. ईडी की विशेष कोर्ट से समन जारी होने के बाद प्रमोद कुमार फतेपुरिया के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी.बता दें कि ईडी ने आयरन ओर की माइनिंग से जुड़े केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले महीने उषा मार्टिन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने उषा मार्टिन के खिलाफ 190 करोड़ रुपये से जुड़े हुए आयरन ओर के केस में रांची ईडी की कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी. कंपनी के प्रमोद कुमार फतेपुरिया, जीएम मार्केटिंग पर चार्जशीट दायर की गई है. बता दें कि झारखंड के उषा मार्टिन ग्रुप पर सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसते हुए बीते वर्ष दो अक्टूबर को सीबीआई में दर्ज प्राथमिकी को टेकओवर करते हुए ईडी ने अब मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था

Share on Social Media