FeaturedJamshedpur NewsSlider

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के फिल्टर प्लांट और ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए उग्र आंदोलन की चेतावनी

  • जिला पार्षद की अगुवाई में पेयजल अभियंताओं से मिला प्रतिनिधिमंडल, अपूर्ण योजनाओं का मुददा उठाया 
  • गर्मी से पहले बागबेडा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से 113 गांवों में पानी पहुंचाने का पेयजल विभाग ने किया दावा 

जमशेदपुर. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना में फिल्टर प्लांट बनाये जाने और बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से लाखों की आबादी को अब तक पानी नहीं मिलने का मुद्दा एक बार फिर से गरमा गया है. जिला पार्षद डॉ कविता परमार के अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जमशेदपुर कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार एवं आदित्यपुर कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार के साथ वार्ता की. वार्ता में यह कालोनी के  1140 घरों में साफ पानी और बागबेड़ा के 113 गांव के 21 पंचायत की 2 लाख आबादी तक पानी पहुंचाने वाली योजना की विफलता का मद्दा उठाया गया. वार्ता में कार्यपालक अभियंता आदित्यपुर ने दावा किया कि फरवरी माह से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 घरों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी जायेगी. वहीं जमशेदपुर कार्यपालक अभियंता ने गर्मी से पहले बागबेडा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से 113 गांव के 21 पंचायतों में पानी हर हाल में पहुंचाने की बात कही. वार्ता में जिला पार्षद डॉ कविता परमार, भाजपा नेता सुबोध झा, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती झरना मिश्रा, वार्ड सदस्य अभिषेक उपाध्याय आदि शामिल थे.

डॉ कविता परमार ने कहा कि क्षेत्र में पानी का लेयर नीचे चले गया है,विभाग सबसे पहले टैंकरों से पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराऐ, जब तक दोनों योजना धरातल पर नहीं उतर जाती है तब तक बागबेडा के सातों पंचायत, घाघीडीह के पांच पंचायत सहित किताडीह के क्षेत्र में टैंकरों से पानी की व्यवस्था उपलब्ध करानी होगी, और युद्ध स्तर पर आप सभी लोगों को काम पूरा करके देना होगा.

आंदोलनकारी सुबोध झा ने कहा कि अब झूठा आश्वासन नहीं चलेगा न्यायालय में आप लोगों ने 26 जुलाई 2024 से पानी घर-घर देने का वादा किया है,फिर अपने न्यायालय में कहा अक्टूबर महीने में पानी दे देंगे फिर आपने कहा दिसंबर महीने में पानी उपलब्ध करा देंगे, अब आप लोग फिर कह रहे हैं कि 2025 फरवरी में पानी उपलब्ध करा देंगे. न्यायालय में लिखित में भी आप लोगों ने दिया है आज 19 दिसंबर 2024 समाप्त होने जा रहा है डेट पर डेट तारीख पर तारीख आप लोग के द्वारा बार-बार लिया जा रहा है. श्री झा ने कहा क्षेत्र की लोकप्रिय जिला परिषद के सदस्य जो निर्णय लेगी जनता उनके साथ पूरा सहयोग करेगी.

कविता परमार ने दोनों कार्यपालक अभियंताओं को कहा कि जो सहयोग जनप्रतिनिधियों से चाहिए वह आपको मिलेगा लेकिन झूठे आश्वासन से जनता थक गई है और अब हम लोग मानने वाले नहीं है. काम में तेजी लाये. वार्ता में बागबेड़ा के बाबू कुमार सिंह मैदान, नेहरू मैदान, तीन नंबर रोड, एक नंबर रोड, चार नंबर रोड में पानी नहीं आने का मामला भी उठा. इस पर अभियंताओं ने जांच कराकर निदान निकालने की बात कही.

दोनों कार्यपालक अभियंता बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के दो पंचायत की जिम्मेदारी से भागते नजर आए. कविता परमार ने कहा ऐसा कहने से नहीं चलेगा, जनता को पानी पिलाने का काम आपको करना होगा, अन्यथा अनिश्चितकालीन बड़े पैमाने पर जन आंदोलन होगा और अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और आमरण अनशन, घेराव प्रदर्शन शुरू की जाएगी, और इसकी सारी जवाब देही सरकार और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की होगी.
मालूम हो कि वर्षों से दोनों योजनाएं धरातल पर नहीं उतारी जा सकी हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now