FeaturedNational NewsSlider

Weather Report: कश्मीर में बर्फबारी और दिल्ली और बिहार में कोहरे से थमी रफ्तार, 16 राज्यों में सुबह में घना कोहरा, 300 से अधिक उड़ान व कई ट्रेनें विलंब से चलीं

New Delhi. जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को भारी बर्फबारी दर्ज की गयी. गुलमर्ग में दो फीट तक बर्फ गिरी है. बर्फबारी के बाद यहां हिमस्खलन भी हुआ. हालांकि, किसी नुकसान की सूचना नहीं है. बर्फबारी के कारण मुगल रोड, श्रीनगर-लेह रोड, सेमथान-किश्तवाड़ रोड और गुरेज पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया है. उधर, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से उत्तर भारत के बाकी राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. 16 राज्यों में सुबह में घना कोहरा छाया रहा. पंजाब, जम्मू, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में विजिबिलिटी घटकर जीरो हो गयी. दिल्ली एयरपोर्ट पर 300 से अधिक उड़ानें देरी से रवाना हुईं. वहीं, कई ट्रेनें विलंब हुई हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now