
Jaitgarh. झुमपुरा थाना के एनएच-20 पर मुरसुवा गांव के स्कूल के पास हाइवा की चपेट में आने से युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चंपुआ थाना क्षेत्र की कालिका प्रसाद पंचायत के हुंजपोसी गांव निवासी मोना लीसा देहुरी (21) अपने एक रिश्तेदार के साथ स्कूटी से क्योंझर जा रही थी. एनएच 20 पर ठीक मुरसुवा स्कूल के पास तेज रफ्तार हाइवा ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे पीछे बैठी मोनालीसा पर हाइवा का पिछला चक्का चढ़ गया. इससे उसका सिर कुचल गया. अत्यधिक रक्तस्राव से मोना की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर तीन बजे की है. घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया. स्कूटी चला रहे साथी लड़के को भी चोट लगी है. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक का उपचार चल रहा है.

