Chaibasa. चाईबासा-झींकपानी मुख्य मार्ग पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिंहपोखरिया गांव के पास मां भावनी शंकर यात्री बस से गिरकर खलासी सुनील चांपिया (26) की मौत हो गयी. वह नोवामुंडी थाना क्षेत्र के सरवाई गांव का रहनेवाला था. घटना सोमवार को दोपहर करीब एक बजे की है. उसका सिर और कमर में गंभीर चोट आयी थी. लोगों ने बताया कि बस चाईबासा से नोवामुंडी की ओर जा रही थी. रास्ते में सिंहपोखरिया के पास चलती बस से नीचे गिर गया. बताया कि खलासी बस के गेट के पास खड़ा था. उसे घटना स्थल से बेहोशी की हालत में उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

