Manoharpur. आनंदपुर प्रखंड की झारबेड़ा पंचायत के बुनुमदा गांव की जुलियानी बारला (30) की सर्पदंश से मौत हो गयी. घटना शनिवार की देर रात एक बजे की है.घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि जुलियानी बीती रात अपने घर में जमीन पर सोयी थी, इसी दौरान देर रात एक जहरीले चित्ती सांप ने उसके पैर में काट लिया. इसके बाद रविवार की सुबह परिजनों ने उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां उसे प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. राउरकेला ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी.

