Jamshedpur NewsSlider

XLRI ‘XAT’ : 20 दिसंबर से डाउनलोड होगा जैट का एडमिट कार्ड, 5 जनवरी को परीक्षा, रिकॉर्ड 1.42 लाख उम्मीदवारों ने भरा फॉर्म

Jamshedpur. जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) की परीक्षा पांच जनवरी 2025 को होगी. जैट 2025 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. इस वर्ष कुल 1,42,235 उम्मीदवारों ने जैट की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है. इस परीक्षाा के तहत एक्सएलआरआइ समेत देश के करीब 250 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन होता है. जैट की परीक्षा का एडमिट कार्ड 20 दिसंबर से डाउनलोड किया जा सकेगा.

इसके एक्सएलआरआइ की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पूर्व में 30 नवंबर तक अंतिम तिथि तय की गयी थी. लेकिन, बाद में इसमें बढ़ोतरी कर 10 दिसंबर की गयी. गौरतलब है कि यह एक राष्ट्रीय स्तर की योग्यता परीक्षा है, जो यह एमबीए /पीजीडीएम प्रवेश के लिए सबसे पुरानी और दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा में से एक है. इस बार 34 नये शहरों में इस बार परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं. जिसमें अजमेर, अलीगढ़, अनंतपुर, आरा, बालासोर, भागलपुर, दरभंगा, हजारीबाग, जोधपुर, हिसार, कल्याणी, मुजफ्फरपुर, सेलम, शिमला, उज्जैन, वेल्लोर, सीकर समेत कई अन्य शहर शामिल हैं.

परीक्षा के पैटर्न में बदलाव नहीं है. प्रश्नों की संख्या साल दर साल बदलती रहती है. प्रत्येक खंड में लगभग 22-30 प्रश्न होंगे और सामान्य ज्ञान सहित प्रश्नों की कुल संख्या 100-105 से अधिक नहीं होगी. कट ऑफ में जीके व निबंध लेखन के स्कोर को शामिल नहीं किया जायेगा. लिखित परीक्षा में पास होने वाले को जीडी-पीआइ में शामिल होने के लिए कॉल किया जायेगा. परीक्षा में प्रश्न दो पार्ट में पूछे जायेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now