![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/12/realty-add.jpg)
जमशेदपुर. नए साल को लेकर जमशेदपुर पुलिस ने 30 और 31 दिसंबर को ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. कुल 32 जगहों पर पुलिस ने जांच की. इस दौरान कुल 43 लोग नशे की हालत में कार चलाते पकड़े गए. इनसे कुल 4.30 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया. सभी कार चालकों से 10-10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया. कार चालकों का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा पुलिस द्वारा की गई है. दो दिनों में बिष्टुपुर से 12, जुगसलाई से 07, साकची से 01, गोलमुरी से 11 और मानगो से 12 लोग नशे की हालत में कार चलाते पकड़े गए.
![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-15-at-12.29.50-PM.jpeg)
![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/12/GOLDI-TIWARY.jpg)
Related tags :