Gurugram. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया है. वे 89 साल के थे. शुक्रवार को वे गुरुग्राम में अपने घर पर थे. उन्हें दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद साढ़े 11 बजे उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाया गया. करीब आधे घंटे बाद दोपहर 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. चौटाला 5 बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. आज शुक्रवार (20 दिसंबर) शाम तक उनका पार्थिव शरीर सिरसा स्थित उनके पैतृक गांव चौटाला लाया जाएगा. जहां उसे अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ओपी चौटाला पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 5 संतानों में सबसे बड़े थे. उनका जन्म 1 जनवरी, 1935 को हुआ. शुरुआती शिक्षा के बाद ही चौटाला ने पढ़ाई छोड़ दी थी. 2013 में शिक्षक भर्ती घोटाले के दौरान जब चौटाला तिहाड़ जेल में बंद थे, तब उन्होंने 82 साल की उम्र में पहले दसवीं और फिर बारहवीं की परीक्षा पास की.