Breaking NewsNational NewsSlider

96 वर्षीय भाजपा के वरिष्ठ नेता LK Adwani अपोलो अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर की निगरानी में चल रहा इलाज, हालत स्थिर

New Delhi. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को यहां अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि आडवाणी चिकित्सकों की निगरानी में हैं और उनकी हालत ‘स्थिर’ है. वह न्यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में हैं.

पूर्व उप प्रधानमंत्री (96) को करीब दो दिन पहले अस्पताल लाया गया था. उन्हें इस साल की शुरुआत में भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आडवाणी को अभी अस्पताल में क्यों भर्ती कराया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now