Slider

आजादी के 75 वर्ष बाद भी स्वच्छ पानी के बजाय रेलवे कॉलोनी का वेस्टेड पानी पीने को विवश है पूर्वी सिंहभूमवासी l

आजादी के 75 वर्ष बाद भी स्वच्छ पानी के बजाय रेलवे कॉलोनी का वेस्टेड पानी पीने को विवश है पूर्वी सिंहभूमवासी l

आजादी के 75 वर्ष बाद भी पूर्वी सिंहभूम के बागबेड़ा के आसपास की जनता रेलवे क्वार्टर के वेस्टेड पानी से अपना जीवन यापन करने को विवश है l टाटानगर रेलवे स्टेशन से निकट होने के बावजूद यहां की जनता पानी के लिए टैंकरों एवं रेल क्वार्टर के ओवरफ्लो पाइपलाइन निहारते रहते हैं l रेलवे क्वार्टर के ओवरफ्लो पानी का प्रयोग लोगे पीने के लिए ,स्नान करने के लिए एवं अन्य कार्यों के लिए  करते हैं l  स्थानीय भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो इस क्षेत्र को अपना गढ़ मानते हैं ,इसलिए उन्हें विश्वास है कि यह काम नहीं करने पर भी उन्हें पूरा वोट प्राप्त होगा l वहीं दूसरी ओर स्थानीय झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक  संजीव सरदार ,शायद इसे भाजपा का गढ़ मानकर इस  क्षेत्र में विकास का कार्य पर ध्यान नहीं देते हैंl शहर से सटे होने के बावजूद यहां विकास की गति काफी धीमी है l

स्थानीय लोगों का मानना है कि यह क्षेत्र ना तो नगर विकास (नगर निकाय ) का अंश है और ना ही ग्रामीण क्षेत्र का लाभ यहां मिल पा रहा है, जिसके कारण यहां  के निवासी गंदगी, पेयजल की समस्या समेत अन्य समस्या से जूझ रहे हैं l

कुमार मनीष 985 222 5588

 

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now