श्रा,अपने पति समाजसेवी संजय मिश्रा एवं अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा में लगे हुए हैं एवं अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं l इस दौरान कई युवा, महिला एवं पुरुष ने संजय मिश्रा एवं प्रत्याशी बबीता मिश्रा से आग्रह किया कि क्षेत्र में पानी की समस्या विकराल है l टैंकर एवं बाल्टी से पानी लाना परेशानी भरा कार्य है l चुनाव के दौरान प्रत्याशी लंबे-लबे दावा करते हैं पर चुनाव जीतने के बाद जनहित के बजाय निजी हित में कार्य करते हैं, जिसके कारण आज भी लोग टैंकर एवं बाल्टी से पानी प्राप्त करने हेतु विवश है l ग्रामीणों ने बबीता मिश्रा एवं संजय मिश्रा से इस पर ध्यान देने का आग्रह किया l जनता के इस मांग पर संजय मिश्रा ने कहा कि अगर जनता बबीता मिश्रा को एक मौका दें तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जाएगाl पाइप लाइन से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी, इसके अलावा अन्य समस्याओं पर भी जनता से राय विचार लेकर कार्य कराया जाएगा l
Jamshedpur. नवरात्रि के अवसर पर डीबीएमएस बीएड कॉलेज में महिषासुर मर्दनी का मंचन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की संरक्षिका नीलकंठन, अध्यक्ष बी. चंद्रशेखर, सचिव श्रीप्रिया, सह सचिव तमिल सेल्वी ब
Jamshedpur. कुलशिरोमणि श्री श्री बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की 51 वीं जयंती पर धूमधाम के साथ निकली शोभायात्रा निकाली गयी. आयोजन गोलमुरी स्थित गणिनाथ सेवा संस्थान द्वारा किया गया. शनिवार को जंबू अखाड
Jamshedpur.टाटा ब्लू स्कोप में शुक्रवार को बोनस समझौता हो गया. समझौते के तहत इस साल कर्मचारियों को 19.81 प्रतिशत बोनस मिलेगा. टाटा ब्लू स्कोप कंपनी में 102 कर्मचारी हैं. इनके बीच 61 लाख 71 हजार 591 रु