आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अवैध बहुमंजिला भवन निर्माता पर कार्रवाई के मुद्दे पर खामोश क्यों ? नगर निगम की निष्क्रियता अथवा मिलीभगत के कारण भवन निर्माता करते हैं राजस्व की चोरी!
आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अवैध बहुमंजिला भवन निर्माता पर कार्रवाई के मुद्दे पर खामोश क्यों है यह चर्चा का विषय बना हुआ है l
आदित्यपुर नगर निगम के संबंधित पदाधिकारी अवैध बहुमंजिला भवन निर्माता पर कानूनी कार्रवाई करने से परहेज करते दिखते हैं l कयास लगाया जाता है कि इनके सांठगांठ अथवा मिलीभगत से बिना नक्शा स्वीकृत कराए अथवा स्वीकृत नक्शा का विचलन कर बहुमंजिला भवन निर्माण कराया जा रहा हैl आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को शिकायत पत्र सौंपने के बावजूद अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं किया जाता है l
ऐसा ही एक शिकायत पत्र दिनांक 25 नवंबर 2021 को अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम को लिखित सौंपा गया है l उपरोक्त शिकायत पत्र में बताया गया था कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के भाटिया बस्ती स्थित गांधी आईटीआई के ठीक सामने नम्रता नीरज कांप्लेक्स नामक जी प्लस पांच बहु मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण किसी अग्रवाल निर्माण प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बिना वैध नक्शा के किया जा रहा है l उपरोक्त भवन निर्माता द्वारा अपार्टमेंट के चारों ओर setback के लिए छोड़े गए खाली भूभाग का लगभग 90% अतिक्रमण कर निर्माण कराया जा रहा है l आदित्यपुर नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी के मिलीभगत से सरकार को राजस्व की हानि हो रही है,जो जांच का विषय है l
उक्त पत्र को जांच हेतु दिए लगभग 9 महीने हो गए हैं lआदित्यपुर नगर निगम के अधिकारी उपरोक्त बहुमंजिला भवन निर्माता को दोषी ठहराते हुए कार्रवाई करने की बात तो करते हैं पर अब तक उपरोक्त बहुमंजिला भवन को सील नहीं किया गया हैl
हालांकि इस संबंध में आज आदित्यपुर नगर निगम के सहायक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि उपरोक्त बहुमंजिला भवन निर्माण पर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है ,कल सीलिंग का काम किया जाएगाl
अब देखना है कि जनहित में दिए गए शिकायत पर दोषी अवैध भवन निर्माता पर आदित्यपुर नगर निगम के अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैंl