Jamshedpur. मानगो आजादनगर से इंजीनियरिंग, डिप्लोमा कॉलेज, प्रमुख यूनिवर्सिटी के फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. धालभूम एसडीओ पारूल सिंह के औचक छापेमारी से यह मामला सामने आया. यहां गिरोह का सरगना मोहम्मद मंजर आलम को दबोचा गया. उसके घर के हॉल कंप्यूटर, प्रिंटर्स, सीपीयू, एक दर्जन से ज्यादा पैन ड्राइव,मोबाइल, लैपटॉप, 50 से ज्यादा बने हुए नकली सर्टिफिकेट जब्त किया. उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
इस दौरान सरगना के घर इंजीनियरिंग का सर्टिफिकेट डिलेवरी लेने पहुंचे एक युवक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. धालभूम अनुमंडल एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह मानगो में नकली सर्टिफिकेट बनाने वाली की एक गुप्त सूचना मिली थी, फर्जी सर्टिफिकेटों से शहर के कंपनियों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों में नौकरी के लिए उपयोग किया जा रहा है.