Ranchi. चर्चित साइबर अपराधी प्रदीप मंडल और उसके पिता सहित पांच साइबर अपराधियों को पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने पांच-पांच साल की सजा सुनायी है. साथ ही उन पर ढाई-ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. दोषियों में प्रदीप मंडल, उसके पिता गणेश मंडल, संतोष मंडल, उसके पुत्र पिंटू मंडल और अंकुश कुमार मंडल शामिल हैं. साइबर अपराधी प्रदीप मंडल की कहानी पर जामताड़ा नामक वेब सीरीज भी बनायी गयी थी, जो काफी चर्चित हुई थी.
सभी अभियुक्त जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा गांव के रहनेवाले हैं. अभियुक्तों पर फर्जी पते पर सिम कार्ड लेने और बैंक अधिकारी बनकर लोगों को कॉल कर साइबर अपराध करने का आरोप है. चार अभियुक्त बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद है. जबकि एक अभियुक्त अंकुश मंडल देवघर जेल में बंद है. मामले में सभी आरोपियों को शनिवार को अदालत ने दोषी करार दिया था. इडी ने साइबर अपराध की कमाई से जुड़ी करीब 85 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति इडी जब्त कर चुकी है.