Chandil. माकुलाकोचा स्थित दलमा गेस्ट हाउस में मंगलवार को चांडिल व नीमडीह प्रखंड के मुखियाओं के साथ दलमा के रेंजर दिनेश चंद्रा ने बैठक की. इसमें इको सेंसेटिव जोन को लेकर चर्चा की गयी. रेंजर दिनेश चंद्रा ने इको सेंसेटिव जोन को लेकर चल रही अफवाह पर कहा कि इको सेंसेटिव जोन के दायरे में आने वाले किसी भी गांव को वन विभाग नहीं हटायेगा, और न ही घर-मकान बनाने में किसी तरह का कोई परेशानी है. गांवों में वन विभाग के द्वारा जो भी कार्य किया जायेगा, वह सिर्फ और सिर्फ गांव के विकास कार्य होगा. गांव में रोड, शुद्ध पेयजल आदि सुविधाएं वन विभाग उपलब्ध करायेगा. इसे लेकर गांव-गांव में टीम सर्वे करेगी. साथ ही जीव जंतुओ के बारे में भी जानकारी लेगी. उन्होने कहा कि कुछ लोग राजनीति लाभ लेने के कारण इको सेंसेटिव जोन के गांवों में गलत प्रचार कर रहे हैं. इस अवसर पर आदारडीह के मुखिया सुभाष सिंह, बाड़ेदा के मुखिया बरुण कुमार सिंह, रुदिया के मुखिया सुबधनी माहली, लुपूंगडीह के मुखिया प्रतिनिधि भोला सिंह सरदार, राजा मांझी, निखिल महतो आदि उपस्थित थे.
Dalma Forest Meeting:इको सेंसेटिव जोन से नहीं हटाये जायेंगे कोई भी गांव, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक में रेंजर ने दिया भरोसा”
Related tags :