Slider

Tata Steel UISL के बिजली उपभोक्ताओं को अब देने होंगे अतिरिक्त सिक्यूरिटी डिपॉजिट, अगस्त माह के बिल के साथ मांगे गये अतिरिक्त पैसे, लोगों ने जतायी आपत्ति

Jamshedpur. शहर में बिजली की सप्लाई करने वाली एजेंसी टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) ने अपने ग्राहकों को अगस्त माह के बिल के साथ अतिरिक्त पैसे का डिमांड को लेकर बिल थमा दिया है. इसे लेकर ग्राहकों में असमंजस की स्थिति है. ग्राहकों से अतिरिक्त सिक्यूरिटी का डिपॉजिट करने को कहा गया है. पुराने कनेक्शन पर यह सिक्यूरिटी डिपॉजिट मांगा गया है. 80 साल से भी अधिक पुराने कनेक्शन पर भी अब नये सिरे से आकलन कर डिपॉजिट करने को कहा गया है, इस पर लोगों ने आपत्ति जतायी है. बताया जाता है कि अगस्त के माह के साथ कई ग्राहकों को अतिरिक्त पैसे का बिल भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि वे लोग, जो पुराना सिक्यूरिटी डिपॉजिट किये हैं, उस डिपॉजिट के अनुसार उस वक्त बिजली दी गयी थी. चूंकि आपकी बिजली की खपत काफी अधिक है, उसके अनुसार, जो डिपॉजिट किया गया है, वह राशि अपर्याप्त है. ऐसे में ग्राहकों को अलग-अलग राशि का भुगतान करने को कहा गया है. जब कंपनी प्रबंधन से पूछा गया, तो बताया गया है कि 75 दिनों का सिक्यूरिटी डिपॉजिट कंपनी के पास जमा होना चाहिए. आपकी बिजली की खपत चूंकि, ज्यादा है, इस कारण उसकी गणना के मुताबिक अतिरिक्त पैसे का भुगतान करना होगा. इसके लिए लोगों को 60 दिनों की नोटिस थमाया गया है. अब लोग परेशान हैं. टाटा स्टील यूआइएसएल की ओर से इसके बारे में कोई अधिकारिक या सार्वजनिक सूचना नहीं दी गयी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now