Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand News: झारखंड में घुसपैठियों को ‘संरक्षण’ दे रहा है झामुमो नीत गठबंधन; जामताड़ा में बोले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी

Jamtara..उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन पर राज्य में ‘सुनियोजित साजिश’ के तहत बांग्लादेशी घुसपैठियों को ‘संरक्षण’ देने का बृहस्पतिवार को आरोप लगाया. धामी ने यह भी दावा किया कि घुसपैठिए जल्द ही पूर्वी राज्य में ‘बहुसंख्यक’ बन जाएंगे. झारखंड के जामताड़ा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘परिवर्तन यात्रा’ को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र में जनजातीय आबादी ‘44 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत रह गई है और यह गंभीर चिंता का विषय है.’

धामी ने आरोप लगाया, ‘झामुमो, कांग्रेस और राजद तुष्टीकरण एवं भ्रष्टाचार की राजनीति करते हैं. वे राज्य की जनसांख्यिकी को लेकर साजिश रच रहे हैं. बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को एक सुनियोजित साजिश के तहत शरण दी जा रही है और संरक्षण दिया जा रहा है.’ उन्होंने दावा किया कि घुसपैठिए आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, उनकी बेटियों से विवाह कर रहे हैं और उनकी संस्कृति को बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘संथाल परगना में आदिवासियों के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं.

ये लोग कौन हैं और कौन उन्हें संरक्षण दे रहा है? उनकी पहचान की जानी चाहिए.’ झारखंड में केंद्र की ओर से की गई पहलों का जिक्र करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 ‘एकलव्य’ स्कूलों की आधारशिला रखी गई है और 57 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है. धामी ने कहा, ‘ झारखंड में 38 लाख से ज्यादा गैस कनेक्शन, 32 लाख नल जल कनेक्शन और ‘किसान सम्मान निधि’ के तहत 30 लाख से अधिक किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 33,000 सड़कें भी बनाई गईं हैं.’

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now