Ranchi. राज्य के सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) अपनी मांगों को लेकर 15 अक्तूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. राज्य में लगभग 60 हजार पारा शिक्षक हैं. शिक्षकों की हड़ताल से प्राथमिक व मध्य विद्यालय में पठन-पाठन बाधित होगा. वार्ता में बनी सहमति के अनुरूप शिक्षकों के मानदेय में प्रतिमाह एक हजार रुपये व इपीएफ का लाभ मिलना था. शिक्षा विभाग द्वारा अब तक इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी. आंदोलन के प्रथम चरण में शिक्षक 14 अक्तूबर को राज्य भर में शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम व गिरिडीह विधायक का पुतला दहन करेंगे. 15 अक्तूबर से हड़ताल पर रहेंगे. इस दिन राज्य भर में सरकार का पुतला दहन करेंगे. 17 अक्तूबर से शिक्षक राजधानी रांची में जुटेंगे व मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे. राज्य के सत्ताधारी दल के मंत्री, विधायक को काला झंडा दिखायेंगे.