Kiriburu. वन विभाग ने अवैध तरीके से बालू परिवहन किये जाने के आरोप में तीन हाइवा को 20 अक्तूबर की रात में जब्त किया था. तीनों हाइवा मालिक से 26 अक्तूबर की रात में 1.90 लाख रुपये जुर्माना वसूलने के बाद रविवार सुबह में छोड़ा गया. इसमें पहले हाइवा (ओडी09के 6300) से 90 हजार रुपये, दूसरे हाइवा (ओआर23सी 9028) से 50 हजार रुपये और तीसरे हाइवा (जेएच05एवाइ 1668) से पचास हजार रुपये का चालान काटा गया. मनोहरपुर क्षेत्र से अवैध बालू की तस्करी करते तीनों हाइवा को किरीबुरु व गुवा वन विभाग की टीम ने 20 अक्तूबर की अहले सुबह लगभग दो बजे सैडल गेट क्षेत्र से जब्त किया था. तीनों को बराइबुरु चेकनाका पास रखा गया था. वन विभाग ने यह कार्रवाई डीएफओ अभिरुप सिन्हा के निर्देश पर किया था. डीएफओ से सारंडा के मानकी-मुंडाओं ने शिकायत की थी कि वन क्षेत्र की सड़कों से अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जा रहा है.
Kiriburu News: किरीबुरु व गुवा वन विभाग की टीम ने बालू लदे तीन हाइवा जब्त, 1.90 लाख रुपये जुर्माना वसूला
Related tags :