Chaibasa. प्रशासन द्वारा पांचों विधानसभा की मतगणना के लिए महिला कॉलेज में बने बज्रगृह व मतगणना हॉल में बैठने की व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. पांचों विधानसभा के लिए 14-14 टेबुल लगाये जायेंगे. 23 नवंबर को महिला कॉलेज स्थित मतगणना हॉल में मतगणना करायी जायेगी. इसके लिए तीन अलग-अलग काउंटिंग हॉल बनाया गया है. एक हॉल में इवीएम से डाले गये मतदान की गिनती होगी. वहीं दूसरे हॉल में वैलेट पत्र द्वारा किये गये मतदान की व तीसरे हॉल में इटीपीबीएमएस से किए गए मतदान की गिनती होगी.
मतगणना की प्रक्रिया 8 बजे से शुरू होगी. प्रशासनिक पदाधिकारियों समेत मतगणना कर्मियों के प्रवेश का मार्ग अलग-अलग होगा. प्रत्याशियों एवं काउंटिंग एजेंट के लिए अलग मार्ग तय किया गया है.पोस्टल बैलेट से किये गये मतदान के लिए अलग हॉल में 6 टेबुल बनेगा. वहीं इटीपीबीएमएस द्वारा मतदान की गिनती के लिए दो टेबुल लगाये जायेंगे. इसपर भी कर्मियों व काउंटिंग एजेंटों की स्थिति वही होगी. इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने विधानसभा चुनाव के मतगणना कार्य को लेकर टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया है. उन्होंने बताया कि चाईबासा (अजजा), मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर व चक्रधरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना 23 नवंबर को महिला कॉलेज चाईबासा में होगी. उक्त दिवस पर मतगणना से संबंधित किसी तरह की शिकायत टोल फ्री नंबर 1950 पर की जा सकती है.