Jamshedpur. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर दिवाली के ठीक पहले पकड़े गये .58 करोड़ रुपये के गहनों को कारोबारियों को लौटा दिया है. आयकर विभाग के क्लियरेंस मिलने के बदा सारे गहनो को वापस लौटा दिया गया. 28 अक्तूबर को टाटानगर जीआरपी और आरपीएफ की ओर से संयुक्त रुप से अभियान चलाकर ट्रेन से उतरे एक व्यक्ति को इन गहनों के साथ बरामद किया था. इसमें सोना, चांदी, हीरा, प्लेटिनम समेत अन्य गहना था. चुनावी माहौल के बीच पकड़े गये गहनों की खेप को बरामद कर रखा गया था. इसके बाद आयकर विभाग ने पूरे मामले की जांच की. जांच में पाया गया कि कारोबारियों के आर्डर पर यह कहना यहां लाया जा रहा था. इसका चुनाव से कोई जुड़ाव नहीं था. मामले की जांच आयकर विभा के अधिकारी सत्येंद्र कुमार की ओर से की गयी. इसके बाद इसको जीआरपी के थानेदार राम प्यारे राम की ओर से इसको रिलीज कर दिया गया. इसको रिलीज करने में करीब 1 घंटे का वक्त लगा.
Jamshedpur News : आयकर विभाग के क्लियरेंस के बाद कारोबारियों को लौटाये गये 1.58 करोड़ के गहने, 28 अक्तूबर को टाटानगर स्टेशन सेकिया था बरामद
Related tags :