Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Seraikela Election:: अब मतगणना की तैयारी, डीसी ने अधिकारियों संग बैठक कर दिये निर्देश, कड़ी पहरेदारी में इवीएम

Seraikela. मतगणना की तैयारी को लेकर डीसी रवि शंकर शुक्ला ने संबंधित पदाधिकारीयों संग बैठक की. बैठक में मतगणना को लेकर अब तक किये गये तैयारीयों की समीक्षा की गयी. बैठक में डीसी ने कहा कि मतगणना को पारदर्शी तरीके से पूर्ण करवाने के साथ मतगणना स्थल पर व्यापक सुरक्षा व सभी व्यवस्थाओं को सुचारू तरीके से करने हेतु अपने अपने दायित्व का निर्वहन करें. डीसी ने मतगणना स्थल पर पानी, बिजली, फर्नीचर, साईनेज बोर्ड आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में डीसी ने मीडिया सेन्टर कक्ष में डिजिटल स्क्रीन लगवाने, इंनटरनेट व्यवस्था, मतगणना स्थल पर फायर बिग्रेड व्यवस्था, कम्प्यूटर एवं ऑपरेटर व्यवस्था सहित काउटिंग स्टाफ, मीडिया, राजनैतिक दलो के प्रवेश व बैठने की व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. डीसी ने स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं व पोस्टल बैलेट काउंटिंग के संबंध में प्रभारी अधिकारियों से चर्चा के साथ ही प्रभारी, प्रशिक्षण शाखा को निर्देश दिया कि वे मतगणना संबंधी प्रशिक्षण शीघ्र ही पूर्ण करवाए.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now