Chaibasa. क्योंझर जिले के चंपुआ थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 पर महेश्वरपुर गांव के पास एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से कार में सवार छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में से पांच की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें क्योंझर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. रविवार शाम करीब सात बजे चंपुआ एनएसी अंतर्गत पांच पोखरिया के दीपक दास, विकास महाकुड़, शिरपुर के सुजीत सरदार, यशवंत महंत, सुमित नायक व चिन्मया कुमार मारुति सुजुकी एस्प्रेसो कार से चंपुआ से क्योंझर के लिए निकले.
इसी बीच रिमुली के रास्ते में महेश्वरपुर के पास तेज रफ्तार के कारण कार पलट गयी और एक पेड़ से टकरा गयी. इससे कार में सवार सभी छह युवक घायल हो गए. आसपास खड़े लोगों ने घायल युवक को कार से बाहर निकाला व घटना की सूचना चंपुआ पुलिस स्टेशन और अग्निशमन विभाग को दी. इसके बाद चंपुआ पुलिस और अग्निशमन विभाग ने घायलों को बचाया और उन्हें चंपुआ उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में दीपक दास, विकास महाकुड़, सुजीत सरदार, यशवंत महंत और सुमित नाइक की हालत गंभीर है.