FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur Half Marathon: टाटा स्टील की ओर से 24 को ‘जमशेदपुर हाफ-मैराथन’, रजिस्ट्रेशन शुरू, इससे पहले 22 व 23 को Expo

Jamshedpur. टाटा स्टील की ओर से 24 नवंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जमशेदपुर हाफ-मैराथन का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशन्स) चैतन्य भानु ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. इस अवसर पर टी-शर्ट और पदकों का अनावरण भी किया गया. दौड़ जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शुरू होकर वहीं समाप्त होगी.

21.0975 किलोमीटर की इस दूरी में सीएच एरिया, केएस लिंक रोड, डिंडली पैच, एलआइसी ग्राउंड सोनारी, साई मंदिर और मरीन ड्राइव शामिल होगा. इस आयोजन में कुल साढ़े नौ लाख रुपये पुरस्कार राशि रखी गयी है. टाटा स्टील जमशेदपुर हाफ-मैराथन 2024 के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. प्रतिभागी आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. सभी आयु वर्ग और क्षमताओं के धावकों के लिए इसमें विभिन्न श्रेणियां रखी गयी हैं.

इससे पहले 22-23 नवंबर को जमशेदपुर हाफ-मैराथन एक्सपो आयोजित किया जायेगा. इसमें विविध गतिविधियों का आनंद प्रतिभागी ले सकेंगे. बिब संग्रहण में प्रतिभागी अपने रेस बिब, टाइमिंग चिप्स और रेस किट्स प्राप्त कर सकते हैं. एग्जीबिटर बूथ में विभिन्न खेल ब्रांड्स और फिटनेस कंपनियां नवीनतम उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी. टाटा मेन हॉस्पिटल के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य जांच और परामर्श प्रदान किया जायेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now