Jamshedpur NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsSlider

Jamshedpur Election: मतगणना की तैयारी शुरू, माइकल जॉन सभागार में दो पालियों में मतगणना कार्मिक को दिया गया प्रशिक्षण

Jamshedpur. विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जमशेदपुर के माइकल जॉन सभागार, बिष्टुपुर में पोस्टल बैलेट काउंटिंग स्टाफ एवं इवीएम काउंटिंग स्टाफ का प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया. प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दिन में एक बजे तक पोस्टल बैलेट की काउंटिंग एवं द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से पांच बजे तक इवीएम काउंटिंग से संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी ने प्रशिणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना का काम अत्यंत जिम्मेदारी भरा है.

प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को मतगणना कार्य से जुड़े विभिन्न प्रपत्रों, प्रारूपों तथा रिपोर्टिंग के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया. ट्रेनर द्वारा निर्देशित किया गया कि मतगणना वाले दिन सभी मतगणना कर्मी सुबह पांच बजे को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित मतगणना हाल में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें. मतगणना हॉल में खाने-पीने का सामान, मोबाइल फोन आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी. प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मियों की शंकाओं का समाधान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now