Jamshedpur. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन और टाटा स्टील यूआइएसएल की ओर से आयोजित 17वीं झारखंड सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप (महिला-पुरुष) गुरुवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम जिला ने महिला और पुरुष दोनों वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
महिला वर्ग में 13 अंक के साथ पूर्वी सिंहभूम विजेता व धनबाद की टीम 11 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही. पुरुष वर्ग में 45 अंक के साथ पूर्वी सिंहभूम पहले व 14 अंक के साथ सरायकेला-खरसावां की टीम उपविजेता बनी. महिला वर्ग में धनबाद की स्निग्धा श्री बेस्ट बॉक्सर व जमशेदपुर की तेजस कामती बेस्ट चैलेंजिंग बॉक्सर रही.
पुरुष वर्ग में नीरज साह को बेस्ट बॉक्सर घोषित किया गया. चतरा के रवि कुमार बेस्ट चैलेंजिंग बॉक्सर रहे. पुरुष हेवी वेट वर्ग (92 किलो प्लस) में हजारीबाग के रोशन कुमार झा ने खिताब अपने नाम किया. पूर्वी सिंहभूम के कनिष्क आर्यन उपविजेता रहे.
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के खेल प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी,टाटा स्टील यूआइएसएल के मुख्य मंडल प्रबंधक देवी प्रसाद पंथाला, जेबीए के सचिव आनंद बिहारी दुबे, जेबीए के उपाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव और जेबीए के कोषाध्यक्ष राजीव वर्मा मौजूद थे. इस चैंपियनशिप में 15 जिले के कुल 113 बॉक्सर ने हिस्सा लिया.