Jamshedpur. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 28 सीट और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) 51 सीट पर आगे है. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई. चक्रधरपुर विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव को 9464 व भाजपा प्रत्याशी के शशि भूषण सामड को 1782, चाईबासा विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरूवा को 14020, भाजपा प्रत्याशी जीता बालमुचू को 2772, मनोहरपुर विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी जगत माझी को 8542, आजसू प्रत्याशी दिनेश चंद्र बोयपाई को 2628, मंझगांव विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी निरल पूर्ति को 10798, भाजपा प्रत्याशी बडकुवंर गागराई 2977, जगन्नाथपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकू को 8171, भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को 3189 वोट मिले हैं.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के गमलील हेम्ब्रोम से 2,812 मतों से आगे हैं.
सरायकेला में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार चंपई सोरेन झामुमो के गणेश महली से 2,986 मतों से पीछे हैं.
बेरमो में कांग्रेस के कुमार जयमंगल सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के रवींद्र पांडे से 3,610 मतों से आगे हैं.
सिमडेगा में भाजपा प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा आगे हैं.
विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को हुआ था पहले चरण में 43 सीट पर और दूसरे चरण में 38 सीट पर मतदान हुआ हुआ था.
Jharkhand chunav Counting: झारखंड में भाजपा 28, झामुमो 51 सीट पर आगे, पश्चिमी सिंहभूम में फिर लहराया झामुमो का पताका, सभी सीटों पर वापसी, जगन्नाथपुर में गीता कोड़ा तक पिछड़ीं, बरहेट में सीएम हेमंत आगे
Related tags :