जमशेदपुर/रांची. झारखंड विधानसभा का परिणाम फाइनल की ओर है. इसमें हेमंत सोरेन ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर हैं और अपनी सत्ता बरकरार रखते हुए दिख रहे हैं. फिलहाल झामुमो गठबंधन 44 सीट पर दमदाम बढ़त के साथ आगे हैं. 13 सीटें जीत चुकी है.
वहीं, भाजपा 23 सीट पर सिमटती दिख रही है. कोल्हान के सारे 14 सीट पर मतगणना का काम काफी तेजी से चल रहा है. कोल्हान में भाजपा का खाता खुलता नजर आ रहा है.
सरायकेला सीट से भाजपा के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन लगभग जीत चुके है. झामुमो के गणेश महाली करीब 36 हजार मतों से पीछे रहे है.
जगन्नाथपुर सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को हार का मुंह देखना पड़ा है. गीता कोड़ा को कांग्रेस के वर्तमान विधायक सोनाराम सिंकू ने फिर से चुनाव हराया है.
इसी तरह जमशेदपुर पूर्वी में भाजपा की पूर्णिमा साहू लगभग जीत चुकी हैं. घोषणा बाकी है. यहां कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ अजय कुमार पीछे हैं. तीसरे नंबर पर निर्दलीय शिवशंकर सिंह है.
जमशेदपुर पश्चिम में मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता पीछे चल रहे है. यहां कुल 22 राउंड की गिनती होनी है, जिसमें से करीब 12 राउंड के बाद बढ़त है. लेकिन अभी करीब 10 राउंड की गिनती बाकि है, जिस कारण वहां संघर्ष काफी ज्यादा होने की उम्मीद है. जमशेदपुर पश्चिम सेेे सरजू राय अपनेे निकटतम प्रत्याशी बन्ना गुप्ता से 33000 मतों से आगे चल रहे हैं.
पोटका में मीरा मुंडा व संजीव सरदार में कांटे की टक्कर
पोटका विधानसभा सीट में झामुमो के संजीव सरदार और भाजपा की मीरा मुंडा के बीच कांटे की टक्कर है. मीरा मुंडा पहले तो काफी बढ़त बनायी हुई थी, लेकिन बाद में संजीव सरदार के वोटों की संख्या बढ़ती गयी और मीरा मुंडा पीछे चल रही थीं.
इसी तरह बहरागोड़ा में भी कांटे की टक्कर भाजपा के दिनेशानंद गोस्वामी और झामुमो के समीर मोहंती के बीच चल रही है, जिसमें पहले तो दिनेशानंद गोस्वामी आगे थे, लेकिन बाद में समीर मोहंती ने अपनी बढ़त बनायी.
घाटशिला में पूर्व सीएम बाबूलाल सोरेन की टक्कर मंत्री रामदास सोरेन से थी. झामुमो के रामदास सोरेन के साथ लागतार टक्कर हो रही है. कभी रामदास आगे तो कभी बाबूलाल सोरेन आगे आ रहे है. रिजल्ट कभी भी हो सकता है.
चक्रधरपुर में सुखराम जीत की ओर, मंझगांव में निरल पूर्ति भी जीते
मंझगांव में निरल पूर्ति भी जीत गये है. मंझगांव में निरेल पूर्ति ने जीत की हैट्रिक लगायी है. भाजपा के बड़कुंवर गगराई को एक बार फिर से हार का मुंह देखना पड़ा है. चक्रधरपुर के निर्वतमान विधायक सुखराम उरांव एक बार फिर जीत की ओर अग्रसर हैं. 10वें राउंड की गिनती के बाद वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के शशिभूषण सामाड से 14 हजार 743 मतों से आगे निकल चुके थे. झारखंड सरकार के मंत्री झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरुवा चाईबासा विधान सभा सीट से निर्णायक जीत की ओर बढ़ चुके हैं. 14वें राउंड की गिनती के बाद वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की गीता बालमुचू से 37649 मतों से आगे निकल चुके थे.
जैसे-जैसे आ रहे थे चुनावी रुझान, पसरता गया भाजपा प्रदेश कार्यालय में सन्नाटा
विधानसभा चुनाव में शुरुआती परिणामों को देखने के बाद हरमू रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में धीरे-धीरे सन्नाटा पसरता चला गया. प्रदेश कार्यालय मुख्यालय सूना पड़ा था. यहां न जश्न की कोई तैयारी दिखी, न ही कोई साज-सज्जा. न मांदर, न ढोल, न ही फूल व गुब्बारे लगे दिखे. ऐसे में चुनाव के रुझान आने से पहले ही जश्न फीका नजर आया. हर तरफ सन्नाटा छाया रहा.
पार्टी मुख्यालय में सांसद संजय, रविंद्र राय जैसों को छोड़ नेता तो दूर कार्यकर्ताओं की भी चहल कदमी नहीं दिखी. हरमू रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में पहले से ही प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर आदि लगाये गये थे. लेकिन दोपहर बाद जब रुझान नतीजे में बदलने लगे, तो नेता और कार्यकर्ता वहां से जाने लगे. दीनदयाल सभागार में जो सैंकड़ों कुर्सियां लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए लगायी गयी थी, वह सभी खाली रह गयी.