Ranchi. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने शनिवार को दुमका विधानसभा सीट पर 14,588 मतों से जीत दर्ज की. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दुमका सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सुनील सोरेन 81,097 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार बसंत सोरेन को 95,685 वोट मिले. बसंत सोरेन ने 2020 में दुमका सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के लुइस मरांडी को 6,842 मतों से हराया था. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने दो सीटों बरहेट और दुमका से चुनाव लड़ा और दोनों पर जीत हासिल की. बाद में हेमंत ने दुमका सीट खाली कर दी, जहां से उनके भाई बसंत सोरेन उपचुनाव में निर्वाचित हुए. निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्य के मंत्री और कांग्रेस नेता रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा सीट से आजसू पार्टी की नीरू शांति भगत को 34,670 मतों से हराया.
Dumka Chunav Result: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन दुमका से 14,588 मतों से जीते
Related tags :