Champua. ओडिशा के चंपुआ क्षेत्र के मुंडासाही गांव में मरीज को ट्रेन के नीचे से पार कराने का मामला सामने आया है. दरअसल, सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंची. एंबुलेंस और मरीज के रास्ते में रेल ट्रैक था, जिसपर काफी देर से मालगाड़ी खड़ी थी. मरीज की बिगड़ती हालत को देख और कोई रास्ता नहीं दिखा तो परिजनों ने मरीज के साथ खुद की जान जोखिम में डाल कर मालगाड़ी के नीचे से स्ट्रेचर को सरकाते हुए ट्रैक पार किया. फिर परिजन भी एक-एक कर मालगाड़ी के नीचे से निकले. इसके बाद एंबुलेंस मरीज को लेकर चंपुआ अनुमंडल अस्पताल गयी. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
Related tags :