Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur Theft from gas tanker: हल्दिया से आने वाले गैस टैंकर से चोरी का खुलासा, तीन लोग पकड़ाये,भेजा जेल, कारोबारियों को ढूंढ रही पुलिस

Jamshedpur. एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाझुड़ी में अवैध रूप से एलपीजी गैस की खरीद बिक्री के मामले में गिरफ्तार मो. आबिद,अजय कुमार पाठक और राकेश कुमार को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. पुलिस इस मामले में एलपीजी गैस सिलेंडर का कारोबार करने वाले प्रमोद दूबे,संजय कुमार और रणविजय सिंह की तलाश में जुटी है. मालूम हो कि शुक्रवार को एमजीएम थाना की पुलिस ने बेलाझुड़ी में छापामारी कर पांच गैस टैंकर के अलावा तीन पिकअप वैन व 48 गैस सिलेंडर जब्त किया था. उक्त गैस टैंकर पश्चिम बंगाल के हल्दिया से बोकारो और सरायकेला भेजा जा रहा था. लेकिन चालक के मिली भगत से बेलाझुड़ी में खाली सिलेंडर में गैस भरा जाता था. इस मामले में एमजीएम थाना प्रभारी रामबाबू मंडल के बयान पर प्रमोद दूबे,संजय कुमार, रणविजय सिंह, मो. आबिद,अजय कुमार पाठक और राकेश कुमार के अलावा जब्त किये गये वाहन के मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now