FeaturedJamshedpur NewsSlider

Chamber Visit Parsudih Market Committee :: झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने परसुडीह बाजार समिति का किया दौरा, कृषि मंडी की बदहाल व्यवस्था पर जतायी चिंता, जल्द ही कृषि मंत्री को बतायेगा हालात

Jamshedpur. झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने रविवार को परसुडीह बाजार समिति का दौरा कर कृषि मंडी की बदहाल स्थिति पर चिंता जतायी. समिति ने यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी देखी. मंडी में स्थित दुकान और गोदाम जर्जर हालत में है. सड़कों की स्थिति बेहद खराब है मंडी में सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का भी अभाव देखने को मिला. कार्यकारिणी समिति ने स्थानीय व्यापारियों और किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा. मंडी में पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव हैचेंबर के सदस्यों ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने के प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि नई सरकार के कृषि मंत्री को मंडी की दुर्दशा से अवगत कराया जायेगा और समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की जायेगी. इस दौरे में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य शैलेश अग्रवाल, अमित शर्मा, रोहित पोद्दार व अन्य मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now