Sini. कांड्रा-सीनी रेलमार्ग पर मुंडाटांड़ आउटर के समीप एक ट्रेन की एक बोगी से दूसरी बोगी में जाने के दौरान यात्री 53 वर्षीय दुर्योधन सिंह गिरने से घायल हो गया. घटना रविवार की सुबह 9:30 बजे के आसपास की है. सूचना पाकर रेलवे पुलिस ने घायल व्यक्ति को उठाकर सरायकेला अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक इलाज के पश्चात एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. घायल व्यक्ति ओडिशा के मयूरभंज जिला अंतर्गत बहलदा थाना के जामजोरी गांव का रहने वाला है. दुर्योधन सिंह बहलदा से राउरकेला जा रहे थे. इसी क्रम में वे सीनी जंक्शन के समीप मुंडाटांड़ आउटर पर ट्रेन रुकने पर नीचे उतरकर दूसरी बोगी में जाने लगे. इस दौरान ट्रेन से नीचे गिर गये. घटना के बाद इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गयी. इसके बाद रेलवे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया.
Sini Station Accident: सीनी स्टेशन के पास ट्रेन से गिरा, गंभीर, इलाज के लिए एमजीएम रेफर किया गया, एक बोगी से दूसरी में जाने के दौरान हुआ हादसा
Related tags :