Chandil. चांडिल थाना क्षेत्र में एनएच-33 रामगढ़ ओवरब्रिज पर 407 वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. चालक को हल्की चोट आयी है. घटना सोमवार शाम 6 बजे की है. सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे. दुर्घटनाग्रस्त वैन को उठाया. इधर, कपाली ओपी क्षेत्र के तामोलिया में कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार कपाली मिल्लतनगर निवासी मोहम्मद अरशद घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने ब्रम्हानंद अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद भागने के दौरान कार अनियंत्रित होकर एक घर में टकरा गयी. इसमें घर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना सोमवार दोपहर 3 बजे की है. घटना की सूचना पर कपाली पुलिस पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है.
Related tags :