रांची. जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर अपनी मंत्रिपरिषद में शामिल किया है. उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की टिकट पर जामताड़ा विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार सीता सोरेन को पराजित किया था.
वर्तमान में वह हज कमेटी के चेयरमैन भी हैं. अक्टूबर 2009 से अप्रैल 2023 तक जामताड़ा कांग्रेस जिला कमेटी के सचिव रह चुके हैं. डॉ इरफान अंसारी ने एमबीबीएस, एमडी की डिग्री हासिल की है. वह जनवरी 2002 से अक्टूबर 2004 तक सरकारी चिकित्सक के रूप में सेवा दे चुके हैं. डॉ इरफान को स्वास्थ्य मंत्रालय का दायित्व मिल सकता है. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय होना बाकी है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में डॉ इरफान को ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया था. वह जुलाई 2024 से नवंबर 2024 तक इस पद पर रहे. साथ ही डॉ इरफान अंसारी अगस्त 2019 से अगस्त 2021 तक झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं.
2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी 112,829 वोट हासिल कर विजयी हुए. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी, भाजपा के बीरेंद्र मंडल को 74,088 वोट मिले, जबकि स्वतंत्र उम्मीदवार तरुण कुमार गुप्ता को 6,219 वोट मिले.
2014 के विधानसभा चुनाव में इरफान अंसारी ने 67,486 वोटों के साथ जामताड़ा सीट जीती, उन्होंने भाजपा के बीरेंद्र मंडल को हराया, जिन्होंने 58,349 वोट प्राप्त किए और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के बिष्णु प्रसाद ने 52,029 वोट प्राप्त किए.
कहां हुआ जन्म?
डॉ इरफान अंसारी मूल रूप से देवघर जिले के सोनारायठाड़ी प्रखंड के नानीडीह गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह कोर्ट रोड जामताड़ा में रहते हैं. खेती-किसानी और किताब पढ़ना उनका सौक है. डॉ इरफान अंसारी का जन्म 29 मार्च 1975 को देवघर जिले के नानीडीह में हुआ था. इरफान अंसारी राज्य के कद्दावर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के पुत्र हैं.