FeaturedJamshedpur NewsSlider

Singhbhum Chamber : धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनाने का मार्ग प्रशस्त करे हेमंत सोरेन, सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने की मांग, मंत्रिमंडल विस्तार करने पर बधाई दी

Jamshedpur. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने अपनी पूरी टीम की तरफ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्य की लगातार दूसरी बार कमान संभालने और मंत्रिमंडल का विस्तार करने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन जैसे अनुभवी एवं निर्भिक व्यक्तित्व के नेतृत्व में झारखंड विकास की ओर अग्रसर होगा तथा औद्योगिक एवं व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने के साथ ही जनआकांक्षाओं की पूर्ति होगी. मुख्यमंत्री को भेजे पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि जमशेदपुर या इसके आसपास धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट का निर्माण कराने की दिशा में पहल करें. जमशेदपुर या इसके आसपास एयरपोर्ट के निर्माण से कोल्हान ही नहीं पूरे झारखंड को फायदा होगा और यह राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि जमशेदपुर को स्थापित हुए 100 वर्ष से अधिक हो चुके हैं, इसके लिए एयरपोर्ट जरूरी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now