Jharkhand NewsSlider

Jharkhand Police Headquarter: वर्ष 2011 व 2007 बैच के आइपीएस को प्रमोशन देने के लिए भेजा प्रस्ताव

Ranchi. राज्य में वर्ष 2011 और 2007 बैच के आइपीएस को प्रमोशन देने के लिए पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग के पास प्रस्ताव भेज दिया है. वर्ष 2007 बैच में झारखंड कैडर के चार आइपीएस हैं. इसमें राकेश बंसल, अनूप बिरथरे और पटेल मयूर कन्हैयालाल के नाम शामिल हैं. लेकिन राकेश बंसल वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इसी तरह 2011 के बैच में आठ आइपीएस हैं. इसमें चंदन कुमार झा, जया रॉय, प्रियदर्शी आलोेक, शिवानी तिवारी, अजीत पीटर डुंगडुंग, अनुरंजन किस्पोट्टा, चंदन कुमार सिन्हा और अंबर लकड़ा के नाम शामिल हैं. इन आइपीएस अधिकारियों में जया रॉय और शिवानी तिवारी वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर हैं. 2011 बैच के आइपीएस अधिकारियों को डीआइजी रैंक में प्रमोशन दिया जाना है, जबकि 2007 बैच के आइपीएस अधिकारियों को आइजी रैंक में प्रमोशन दिया जाना है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now