Seraikela. सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर दुगनी कोलढीपी में 407 वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान सीनी ओपी क्षेत्र के बांकसाई गांव निवासी चंदन नापित के रूप में हुई है. वह रामकृष्ण फोर्जिंग्स कंपनी में काम करता था. घटना दोपहर करीब 1.30 जे की है. घटना के पश्चात आक्रोशित लोगों ने सरायकेला-कांड्रा मार्ग जाम कर दिया . थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल द्वारा काफी समझाने के पश्चात आक्रोशित लोग मानें और सडक जाम हटाया. इसके बाद इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सामान्य हो सकी.
ऐसे हुआ हादसा
मृत्तक चंदन बारीक रामकृष्ण फोर्जिंग्स कंपनी में काम करता था. हर दिन की तरह ड्युटी करने जा रहा था. इसी बीच कोलढीपी जियो पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे 407 वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इससे घटना स्थल पर ही चंदन की मौत हो गयी. घटना के पश्चात स्थानिय लोगों ने चालक को अपने कब्जे में ले लिया और धुनाई करते हुए पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पहुंची सरायकेला पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में करते हुए थाना ले आयी है.