Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Illegal Sand Mining: सुवर्णरेखा का पानी घटते ही बालू का अवैध उठाव बढ़ा, टुइडुगंरी में झाड़ियों के बीच जमा 15 हजार सीएफटी बालू जब्त, रात के अंधेरे में जमशेदपुर और रांची भेजा जाता था

Jamshedpur. चौका थाना क्षेत्र के टुइडुगंरी में बालू का अवैध भंडारण की सूचना पर गुरुवार की देर रात जिला खनन विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इसमें टुइडुगंरी में झाड़ियों के बीच से 15 हजार सीएफटी बालू जब्त किया गया. शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. सीओ को निर्देश दिया हया है कि सत्यापन कर जमीन मालिक का नाम बतायें. जमान मालिक के नाम पर मामला दर्ज होगा. मालूम हो कि सुवर्णरेखा नदी में पानी घटने के बाद ईचागढ़ प्रखंड के जारगोडीह, बीरडीह, तिरुलडीह बामुनडीह आदि जगहों पर ट्रैक्टर से बालू का अवैध रूप से उठाव हो रहा है. ट्रैक्टर से बालू का परिवहन कर अवैध भंडारण किया जा रहा है. वहां से रात को हाइवा से लोड कर जमशेदपुर व रांची भेजा जाता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now