Breaking NewsNational NewsSlider

Rahul Gandhi: जीएसटी से और वसूली की तैयारी में सरकार, इसका पुरजोर विरोध करेंगे, कांग्रेस नेता राहुल का दावा

New Delhi. लोकसभा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि सरकार माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के नए स्लैब लाकर और वसूली की तैयारी कर रही है.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी इस “घोर अन्याय” का पुरजोर विरोध करेगी. राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर कर संग्रह से जुड़ा एक ग्राफिक साझा करते हुए पोस्ट किया, पूंजीपतियों को छूट और आम लोगों से लूट का एक और उदाहरण देखिए. एक तरफ़ कॉरपोरेट कर के मुक़ाबले आयकर लगातार बढ़ रहा है. दूसरी तरफ़ मोदी सरकार गब्बर सिंह टैक्स”से और ज्यादा वसूली की तैयारी कर रही है.

उन्होंने दावा किया, ‘सुनने में आ रहा है कि जीएसटी से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है. आपकी ज़रूरत की चीज़ों पर जीएसटी बढ़ाने की योजना है.’उन्होंने कहा, ‘ज़रा सोचिए, अभी, शादियों का सीजन चल रहा है. लोग कब से पाई-पाई जोड़कर पैसे इकट्ठा कर रहे होंगे और सरकार इसी बीच 1500 रुपये से ऊपर के कपड़ों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने जा रही है.’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह घोर अन्याय है कि अरबपतियों को कर में छूट देने और उनके बड़े से बड़े कर्ज़ माफ़ करने के लिए ग़रीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई को टैक्स द्वारा लूटा जा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘हमारी लड़ाई इसी अन्याय के ख़िलाफ़ है. आम लोगों पर पड़ रही टैक्स की मार के ख़िलाफ़ हम मजबूती से आवाज़ उठाएंगे और इस लूट को रोकने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now