Jamshedpur. सोनारी स्थित ट्राइबल कल्चर सेंटर में ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम 2.0 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नये एवं लगनशील आदिवासी युवाओं को उद्योग व व्यापार के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित किया गया. उन्हें उद्योग व व्यापार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के वरिष्ठ प्रबंधक बाहालेन चांपिया व विशिष्ट अतिथि के रूप में एफसीआइ दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर गंगाराम गागराई व पश्चिमी सिंहभूम चैप्टर के सचिव अनमोल पिंगुआ मौजूद थे.
ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के राष्ट्रीय महासचिव बसंत तिर्की ने कहा कि टिक्की द्वारा आदिवासी युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जायेगा. ट्राइबल कल्चर सेंटर में ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा पूर्वी सिंहभूम चैप्टर के लिए नयी कमेटी का गठन किया गया. इस कमेटी में जिलाध्यक्ष के रूप में रामलाल माहली, जिला उपाध्यक्ष जोसेफ कांडिर, जिला सचिव सौरव बेसरा, जिला सह सचिव सुबोध लकड़ा, जिला कोषाध्यक्ष कुंवर नाग, झारखंड राज्य चैप्टर के सोशल मीडिया एवं आइटी सेल प्रभारी शंकर सेन महाली को मनोनीत किया गया.